Jabalpur Acid Attack (सहेली पर किया Acid से हमला)

सहेली की सुंदरता से जलन के कारण किया Acid से हमला- जबलपुर  ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के पास रहने वाली  एक युवती ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। बचपन की सहेली के करियर ओर सुुंदरता के चलते चेहरे पर Acid  फेककर उसको जान से मरने की कोशिश की।‌

News

आपसी पुराने विवाद के चलते किया हमला- पुलिस की जांच से एक खुलासा यह भी हुआ है कि लगभग 5 साल पहले इशिता का उसके दोस्त के  साथ वीडियो Social  मीडिया पर वायरल हुआ था। इशिता को आशंका की ये वीडियो श्रद्धा नेे ही उसका वीडियो  इंटरनेट  पर डाला होगा। इस वीडियो का पता जब इशिता के घर  पर लगा। तब इशिता को उसके घरवालों ने बहुत डांटा, इशिता ने श्रद्धा से अपने अपमान का बदला लेने का सोच लिया था।

 

अच्छी जॉब‌ लगने से जलन की भावना-अच्छी कंपनी में सहेली को नौकरी लगने से इशिता के मन में श्रद्धा के प्रति जलन पैदा हो गई थी। इशिता को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा था कि श्रद्धा की नौकरी एक अच्छी जगह और अच्छी पदवी पर लगी है। अपनी हुई बेइज्जती और हीन भावना का बदला लेने के इरादे से इशिता ने एक चाल चली।

इशिता ने श्रद्धा को यह कहकर घर से बाहर बुलाया कि वह उसे एक सरप्राइज़ देना चाहती है। जैसे ही श्रद्धा अपने घर से बाहर निकली, इशिता ने अचानक उसके सुंदर चेहरे पर तेज़ाब फेंक दिया और उसका चेहरा झुलसा दिया। श्रद्धा का पुरा चेहरा Acid के हमले से बुरी तरह से जल चुका है जिसका इलाज स्थानीय चिकित्सालय  में  चल रहा है। पुलिस इस घटना के जान के बारे मै ओर पूछताछ जारी रखे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *